Ads (728x90)

-अभद्र व्यवहार तड़पते रहे बच्चे बिना मुंह मीठा किए ही चले गए अपने घर

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

नवाबगँज बहराइच खंड विकास नवाबगँज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जलालपुर के मजरा विशंभर पुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वो मौजूदा शिक्षा मित्र नीरज मिश्रा ने किया ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रसोईया द्वारा आमंत्रित करने पर ग्रामीण स्कूल में एकत्रित हुए थे झंडारोहण करके मास्टर साहब तुरंत वहां से रवाना हो चले इस बात को लेकर के शिक्षा मित्र नीरज मिश्रा से ग्रामीणों ने जब बातचीत की आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के लिए क्या व्यवस्था है नीरज मिश्रा का कहना है कि झंडारोहण का रूल है झंडारोहण हो गया मीठा  कोई रूल नहीं है इसलिए कोई व्यवस्था नहीं है इसी बात में झड़प होते होते उन्होंने विशंभर पुर निवासी रुपेंद्र त्रिपाठी पर हाथ भी उठा दिया और एक विशेष बात शिक्षामित्र का पति बहराइच सिविल कोर्ट में एडवोकेट भी है इसी बात का धौंस देते हुए ग्रामीणों पर नाना प्रकार के मुकदमे लिखवाने का रौब जमाया है इस बात को लेकर के पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है और आज स्कूल में बच्चों की ना जाने की संभावना भी है इस बात से प्रशासन बेखबर है जबकि भारत सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए निशुल्क व्यवस्था दे रखी है कॉपी और किताब बैग खाने के लिए खाना पहनने के लिए कपड़ा स्वेटर जूता आदि व्यवस्थाएं दे रखी है लेकिन Dabangg मास्टर शिक्षामित्र मिलकर स्कूल की धज्जियां उड़ा रखी है स्कूल पूरी तरीके से गंदगी में तब्दील है इस से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है इस संदर्भ में थाना नवाबगंज जिलाधिकारी महोदय बहराइच को भी ऑनलाइन के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई निस्तारण नहीं हुआ है देखना है प्रशासन वह हमारी सरकार पढ़ रहे बच्चों के साथ इंसाफ करती है या केवल ढोंग

Post a Comment

Blogger