Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़। अपराधिक घटनाओं का खुलासा न होने पर एसपी का पारा गरम रहा। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण पर जोर देते हुए आईजीआरएस की शिकायतों को गंभीरता के साथ निस्तारित कराने पर जोर दिया।
पुलिस लाइन के सई कांपलेक्स में रविवार को अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने थानावार अपराधों की जानकारी ली। हत्या, लूट की घटनाओं का अनावरण न होने पर एसपी ने गहरी नाराजगी जताई। नगर कोतवाली, रानीगंज, लालगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटनाओं का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया। एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को हिदायत दी कि अपराध को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग बराबर होती रहे। संदिग्ध दिखने वाले लोगों को रोका जाए और उनकी बराबर तलाशी ली जाए। छोटी घटनाएं कभी बड़े बवाल का रूप ले लेती हैं। जिससे दूसरे लोग भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में हर मामलों को गंभीरता से लिया जाए। पट्टी कोतवाल को टाइनी शाखा संचालक को गोली मारने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी , पश्चिमी संग सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger