Ads (728x90)

 उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़ रिपोर्ट मोहित मिश्रा

क्षेत्र में संचालित कुछ होम्योपैथिक अस्पताल में चिकित्सक तैनात हैं लेकिन भवन ना होने से स्टाफ इलाज करने की औपचारिकता मात्र पूरी करता है इसके विपरीत आयुर्वेदिक अस्पताल का नया भवन बनने के बाद भी बीते 5 साल से कोई चिकित्सक नहीं तैनात किया जा सका है इससे यह अस्पताल फार्मासिस्ट की सहायता से लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की औपचारिकता भर पूरी कर रहा है जानकारी के अनुसार विकासखंड के दशगवां चोलिया महोलिया हरईपुर महमदाबाद कलवारी हसनापुर खम्भोली अकबरपुर कमलापुर सहित दर्जनों गांव में मरीजों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है करीब तीन दशक पूर्व ग्राम दसगवा मेक अदद आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना की गई थी शुरुआती दौर से लेकर खंडहरनुमा मकान में संचालित होता रहा तब तक यहां इस अस्पताल में प्रभारी  चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता की तैनाती रही लेकिन उनका यहां आना जाना कम हो रहा उन के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद इस रिक्त पद पर उनकी पत्नी पुष्पा गुप्ता की नियुक्ति हो गई है लेकिन उनका भी आना जाना नियमित नहीं रहा उसके 2 वर्ष बाद वह भी सेवानिवृत्त हो गई तब से करीब 5 वर्षों से यहां किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी जिस से यह आयुर्वेदिक अस्पताल फार्मासिस्ट अभय कनोजिया के सहारे संचालित हो रहा है यहां चिकित्सक के ना होने पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नसीब नहीं हो पा रही इसी प्रकार कटरीना कर के मरीजों को बेहतरीन होम्योपैथिक पद्धति से मरीजों को उपचार मुहैया कराए जाने के लिए ग्राम भिखारीपुर पथरिया में करीब 4 दशक पूर्व एक होम्योपैथिक अस्पताल की स्थापना की गई थी तब से लेकर आज तक यह अस्पताल गांव में एक टूटी फूटी घास फूस की उत्तपति झोपड़ी में किराए पर संचालित हो रहा है जहां चिकित्सक के रूप में डॉक्टर शगुप्ता की तैनाती है जो कि पिछले कई वर्षों से किराए के मकान में रहती है इसका भवन कई बार मांग करने के बाद भी मुहैया नहीं हो सका है जिससे यहां आने जाने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा दसगवां संचालित आयुर्वेदिक अस्पताल में किसी चिकित्सक की तैनाती किए जाने के लिए गांव के ही जिला अस्पताल सदस्य रविंद्र सिंह ने तथा ग्राम भिखारीपुर पतिया में संचालित होम्योपैथिक अस्पताल का भवन मुहैया कराए जाने के लिए ग्राम प्रधान पति रमेश कुमार ने विभाग से मांग की है।

Post a Comment

Blogger