Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के कछवां में स्थित उस वक्त तनावपूर्ण होते-होते बची जबकि किसी बात को लेकर दो वर्ग के लोग सैकड़ों की संख्या में आमने-सामने हो गए। वह तो भला हो कि सूचना मिलते  ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। बताया जाता है कि किसी ने सौं नंबर पर डायल कर बताया कि बजहा गांव में हिन्दू-मुस्लिम में विवाद हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी 1075 तत्काल मौके पहुचीं तो देखा कि मौके पर लगभग 150 व्यक्ति मौजूद है और आपस में एक दूसरें पर आरोप लगाते हुए किसी विवाद को और बढा रहे हैं। इस पर पीआरवी कर्मियेां द्वारा तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए उक्त मामले में हस्तक्षेप करते हुए जानकारी की गयी तो पता चला कि विपक्षी सिकन्दर अन्सारी निवासी बजहां ने बताया कि मेरे घर में कुत्ता घुस गया था, उसी को भगानें के लिए मैनें पत्थर से उसको मारा तभी पत्थर कुत्ते को न लगकर सामनें वाले घर में घनश्याम दास को लग गया। गलतफहमी में उनकी तरफ से भी लोगों ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा मौके से जुटी भीड़ को हटाया गया एवं दोनो पक्षों को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थानें को सुपुर्द किया गया। पीआरवी के उक्त तत्परता से एक बड़ी घटना को होने से रोका जा सका।



Post a Comment

Blogger