Ads (728x90)

-निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर 4 को

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

वाराणसी। पूर्वांचल के जिलों में गरीबों, असहायों की सेवा में लगी सामाजिक संस्था हेमाद्रि फाउंडेषन वाराणसी के तत्वाधान में 4 फरवरी को भव्य चिकित्सा, स्वास्थ्य मेला एंव निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के दीपक कुमार ने बताया है कि संस्था द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हेमाद्रि फाउंडेषन के तत्वाधान में वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित स्वाभिमान स्थल खजुरी में 4 फरवरी 2018 को भव्य षिविर आयोजित कर गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। परीक्षण के उपरांत निःषुल्क दवा आदि का भी वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर षिविर दोपहर दो बजे तक चलेगा। जिसमें दंत, मुख रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग विषेषज्ञ, हड्डी स्पेषिलिस्ट, नेत्र, नाक-कान, गला, कैलिषियम, षूगर जांच, के साथ ही साथ जनरल फिजिषियन तथा सर्जन मौजूद रहेगें। जिनकी टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें निःषुल्क दवा का वितरण किया जायेगा। उन्होंने आसपास के लोगों से समय पूर्व पंजीकरण कराकर षिविर का लाभ उठाने की अपील की है।



Post a Comment

Blogger