Ads (728x90)

-षहीद उद्यान नारघाट में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की दी गई श्रद्वाजलीं 

मीरजापुर। पतंजलि योग समिति एवं विंध्य योग सेवाधाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देष के लिए शहीद हुए शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वापूर्वक श्रद्धाजलीं अर्पित की गई। इस मौके पर संस्था के साथियों ने शहीदों को नमनः करते हुए उनके बताये पथमार्ग पर चल कर देष समाज की एकता और अखंडता की षपथ ली। किया। इस दौरान योगाचार्य ज्वाला सिंह ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि षहीदों के बताये हुए पथमार्गो पर चल कर देष के युवा समाज को नई दिषा देने का कार्य करें, ताकि देष से अलगावाद, भटकाव को रोके जाने के साथ युवाओं की उर्जा को राष्ट्र निर्माण के कार्यो में लगाया जा सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अल्पाआयु में देष के तमाम अमर सपूतों ने भारत माता की खातिर अपने प्राणों की आहूति देकर इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में अंकित हो चुके है ऐसे में युवा समाज को चाहिए कि वह भी राष्ट्र नायकों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने को देष-समाज की उन्नति के कार्यो में लगाये। इससे स्वतः ही तमाम बाधाये दूर हो जायेगीं। योगी भोलानाथ ने कहा की देष को आजाद कराने के लिए न जाने कितनी दिव्य आत्माओं ने अपने प्राणों को आहुतियां दी हैं। जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में खुली आसमा के नीचे चैन की सांस ले रहे हैं। ऐसे में शहीदी दिवस पर हम सभी वीरों को षत्-षत् नमन् करते हंै। मुख्य महिला केन्द्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने कहा की गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत को आजादी दिलायी थी। आज हमे नवभारत का निर्माण कर अपनी सोच को उस दासता से मुक्त कराना होगा जिससे विघटनकारी षक्तियों को बल मिलता है। इसी क्रम में सुनीता मिश्रा ने कहा की हमें अपने देष व राष्ट्रहीत के लिए वीर जवानों की तरह जीवन को जीना होगा। जिससे समाज में परिवर्तन हो सके। इस अवसर पर काजल मिश्रा, उपासना पाण्डेय, हनुमानदास, राजेन्द्र गोयनका, अलंकृता अवस्थी, दिव्यांस, लखन अग्रवाल, प्रवीण आर्य, प्रीती आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Blogger