Ads (728x90)

-पैन्ट्रीकार बोगी में आग लगने से यात्रियों में मची खलबली

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी


मीरजापुर। दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस की पैन्ट्रीकार बोगी से आग की चिंगारी के साथ तेज धूंआ उठता देख यात्रियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में गाड़ी को मांडा स्टेषन पर रोक बोगी को अलग कर आग पर काबू पाया गया तब जाकर गाउ़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अगल-बगल की बोगी में सवार यात्रियों की सांसे थमी रही। यात्रियों के हो हल्ला मचाने पर तथा गाड़ी के चालक की तत्परता से टेªेन को बर्निगं टेªन होने से बचा लिया गया अन्यथा एक बड़ी घटना के घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। यह घटना इलाहाबाद-मीरजापुर स्टेषन के बीच मांडा स्टेषन के समीप की होनी बताई जा रही है। बताते है कि अपने निर्धारित समय से तीन-चार घंटे देरी से चल रही मगध एक्सप्रेस बुधवार को इलाहाबाद स्टेषन से चलकर जैसे ही आगे बढ़ी थी मांडा स्टेषन से पहले यात्रियों ने पैन्ट्रीकार बोगी से धूंआ उठता देखा तो पहले लोगों ने समझा था रसोई का धूंआ होगा, लेकिन धूंआ के साथ आग की लपटे दिखलाई देने लगी तो यात्रियों में खलबली मच गई और यात्रियों ने हो हल्ला मचाना षुरू कर दिया। बताते है कि तब तक चालक भी नजर पड़ गई जिसने वाकी टाकी से उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ गाड़ी को कुछ आगे ले जाकर रोक दिया। बाद में किसी प्रकार बोगी को अलग किया गया तो मालूम हुआ कि षार्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठ रही थी। जिसकी चिंगारी देख यात्रियों ने हो हल्ला मचाना षुरू कर दिया था। वहीं दबी जुबान यह कहा जा रहा है आग षार्ट सर्किट से नहीं सिलंेडर गैस में लिकेज की वजह से लगा। मजे कि बात है कि जब इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो जानकारी देने की बात तो दूर की बात रही इसे मामूली बात बताते हुए अनभिज्ञयता प्रकट की गई।

Post a Comment

Blogger