Ads (728x90)

-गायत्री महायज्ञ में आहूति देतीं महिलाऐं

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में बसंत पंचमी पर्व पर नगर के ऐतिहासिक सिद्वपीठ मां फूलमती मंदिर के समीप स्थित शिशु मंदिर में सरस्वती पूजन, अनुष्ठान जप, गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावेन्द्र बाजपेयी ने अपने चिंतन को उतकृष्ट रखने की सलाह दी। उन्होने कहा कि गायत्री महामंत्र की जो उपासना करते है उनका अवश्य कल्याण होगा इसमें कदापि संदेह नहीं है।
श्री फूलमती देवी शिशु मंदिर के परिसर में सोमवार को प्रातः 10 बजे से सामूहिक गायत्री मंत्र जप से कार्यक्रम की शुरूआत हुई इसके उपरान्त मां सरस्वती, मां गायत्री का पूजन अर्चन कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। पंण्डित श्री राम शर्मा व वंदनीया माता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। गायत्री महा यज्ञ में सैकडो श्रद्वालुओं ने अपनी आहूति दी। इस दौरान सोनू शर्मा ने भक्ति गीतों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम ने मां सरस्वती का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया कार्यक्रम के अवसर पर श्री बाजपेयी ने कहा कि आजकल लोग चिंता ज्यादा करते है चिंतन नहीं करते चिंतन करने से चिंता दूर होती है। इस मौके पर अनेको लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger