Ads (728x90)

-श्रद्वालु भक्तों ने पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा में शामिल दण्डी स्वामियों से लिया आर्शीवाद

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। सिद्वपीठ मां फूलमती देवी मंदिर परिसर में चल रहे सतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा के तहत चैथे दिन दण्डी स्वामी महात्माओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में काली अखाडा एवं लिल्ली घोडी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद के द्वार पर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम ने पालिका कर्मचारियों व समर्थकों के साथ सन्याशियों को माल्यार्पण करते हुए जलपान कराया।
श्री माता फूलमती देवी मंदिर परिसर से सोमवार दोपहर 12 बजे शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ सबसे आगे लिल्ली घोडी के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे वहीं काली अखाडा में भगवान शिव के गण एवं काली मां के भेश में कलाकार अपना प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड उमड पडी। मंदिर के कर्ताधरता शिखर मिश्रा के नेतृत्व में भक्तगण सनातन धर्म के जयकारे का उदघोष करते हुए चल रहे थे इसके पीछे दण्डी स्वामी व संत महात्मा पंक्तिवद्व होकर चल रहे थे शोभा यात्रा में श्री स्वामी ब्रहम्मानन्द सरस्वती एवं प्रकाशानन्द सहित संत महात्माओं से आर्शीवाद प्राप्त करने वालों की होड सी लगी रही। भक्त पुष्प वर्षा कर संत महात्माओं का स्वागत कर रहे थे। शोभा यात्रा में कई जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी। शोभा यात्रा नगर के मोहल्ला चिरइयागंज, हरदेवगंज, कचहरी टोला, छोटा चैराहा, बक्शी चैराहा, पीतल मंण्डी, फर्श रोड, पालिका रोड, लाखन तिराह होते हुए मंदिर परिसर में पहुची। शोभा यात्रा के दौरान शंकरा चार्य मठ भानुपुरा पीठ के युवा चार्य ज्ञानानन्द तीर्थ ने भागवत कथा का रसपान कराया तथा भक्तों ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा की। इस मौके पर अनेको श्रद्वालुजन मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger