Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। कोहरे का कहर का घातक साबित हो रहा है। पडरी थाना क्षेत्र के कोटवा प्राथमिक विद्यालय के पास मंगलवार की सुबह टैªक्टर पलटने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।  चकिया, चंदौली के बहुआरा गांव निवासी कुछ लोग टैªक्टर पर सवार होकर कही जा रही थे कि जैसे ही वह लोग प्राथमिक स्कूल कोटवा के समीप पहुंचे थे की कोहरे की अधिकता के वजह से साफ दिखलाई न देने के कारण टैªक्अर सड़क छोड़ पटरी से उतर पलट गया जिस पर सवार मनोज बियार पुत्र गुलाब बियार की उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
टेªन में ठंड से लेखपाल की थमी सांस, साथियों में शोक की लहर
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जानलेवा साबित होने लगा है। बीती रात टेªन में सफर कर रहे एक 47 वर्षीय लेखपाल की ठंड लगने से सांस थम गई। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथी की मौत से लेखपालों में शोक की लहर छा गई है। बलिया जिले के  थाना रसड़ा क्षेत्र के पंडितका पुरा गांव निवासी दिनेश उपाध्याय यहां सदर तहसील में लेखपाल हैं। वह अपने बेटे के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित कतवारू का पुरा में किराये के मकान में रहते है साथ में उनका बेटा रह कर पढ़ाई करता है। पिछले दिनों वह अपने गांव गए हुए थे। जहां से सोमवार को वह ताप्ती गंगा एक्सपे्रस से मीरजापुर वापस लौट रहे थे। गाड़ी जैसे ही अहरौरा रोड स्टेशन पहुंची थी कि उनके पेट और सीने में दर्द होने लगा था जिसकी सूचना उन्होंने फोन से बेटे को देते हुए उसे स्टेशन बुलाया था। इधर गाड़ी जैसे ही आगे चुनार स्टेशन पर पहुंची कि वह अचेत हो गए थे। जिसकी जानकारी होने पर मेमों के द्वारा मीरजापुर स्टेशन को सूचना देकर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने को कहा गया। गाड़ी जैसे ही मीराजपुर रेलवे स्टेशन पर रात्रि के तकरीबन 9 बजे पहुंची वैसे ही स्थानीय जीआरपी के जवान उन्हें बोगी से बाहर निकाल उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में ले गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया। जहां उन्हें देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथी लेखपाल की ठंड से मौत की सूचना जैसे ही मिली वैसे ही
राजस्वकर्मियों सहित प्रशासनिक महकमें में शोक छा गया था।



Post a Comment

Blogger