Ads (728x90)

-उत्तर प्रदेश दिवस के लिए सोनभद्र की टीम हुई चयनित
- प्रदेश की राजधानी 24 से 26 जनवरी तक होगा आयोजन

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एंव मंडलायुक्त विंध्याचल मुरलीमनोहर लाल के निर्देशन में लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्धन के लिए 24 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस में प्रतिभाग करने के लिए विंध्याचल विंध्याचल मंडल के सोनभद्र के करमा आदिवासी लोकनृत्य टीम का चयन किया गया। इसी क्रम में मंडलीय करमा लोकनृत्य प्रतियोगिता 2018 विंध्य कन्या महाविद्यालय उरमौरा राबर्टसगंज में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी सदर विशाल यादव, सहायक निदेशक दूरदर्शन केन्द्र वाराणसी संतोष कुमार मिश्र, केन्द्र निदेशक आकाशवाणी ओबरा सोनभद्र ज्ञानेन्द्र प्रताप निराला, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डा. सुभाष चन्द्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार विंध्य शोध समिति के सचिव दीपक कुमार केसरवानी, अपर जिला सूचनाधिकारी मीरजापुर ओमप्रकाश उपाध्याय सदस्यगण द्वारा जनपद के 6 करमा आदिवासी लोक नर्तकों के दल का आकर्षण प्रस्तुती को देखा गया। जिसमें निर्णयाक मंडल द्वारा दल के नेता गजाधर, रामवृ़क्ष, सुक्खन, रामसूरत, हंसू, कतवारू के नोकनृत्य को सराहते हुए कार्यक्रम हेतु चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में कतवारू के दल को प्रथम, रामसूरत के दल को द्वितीय, रामवृक्ष के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को उत्तर प्रदेश दिवस अवसर पर प्रदेश की राजधानी में प्रतिभाग कर जिले की शानदार उपस्थिति दर्ज कराने की कामना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी, अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक डा. बी सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रवक्ता डा. संतोष कुमार दुबे ने किया जबकि परिचय पत्रकार दीपक कुमार केसरवानी ने कराया। करमा नृत्य के विषय पर महाविद्यालय की बीकाॅम तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी तृप्ती केसरवानी ने प्रकाश डाला। इसके पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक डा. अजय प्रताप सिंह ने ने तथा आभार प्रकट डा. अंजली विक्रम सिंह एवं संचालन वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार भोलानाथ मिश्र ने किया।




Post a Comment

Blogger