Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। विद्युत विभाग द्वारा मड़िहान स्थित विद्युत उपकेन्द्र परिसर में बुधवार को  कैंप लगाकर सौभाग्य योजनान्र्तगत ग्रामीणों को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन प्रदान किया गया। इस दौरान मड़िहान विधायक रमाषंकर सिंह पटेल ने पात्र लोगों को कनेक्षन की रसीद देते हुए योजना का षुभारंभ किया।  उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार सभी के घरों को रौषन करने में जुटी हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र को चैबीस घंटे बिजली सहित हर घर को विद्युत कनेक्षन से जोड़ दिया जायेगा। ताकि कोई भी घर-परिवार विद्युतीकरण से वंचित न रहे। बताया कि सौभाग्य योजनान्र्तगत निःषुल्क कनेक्षन प्रदान करने के साथ केबल, मीटर सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर बिजली विभाग के अधिषाषी अभियंता, एसडीओं, अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



Post a Comment

Blogger