Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसैन

भिवंडी।थर्टी फर्स्ट के अवसर पर दारू का सेवन करके वाहन चलाने वाले ३४३ लोगों पर यातायात व स्थानिक पोलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर के ४ लाख २७ हजार ५०० रुपया दंड वसूल किया गया है। दारू पीकर वाहन चलाने के कारण वाहन दुर्घटना बडे पैमाने पर घटित हो रही है।इसीलिए सतर्कता रखते हुए भिवंडी यातायात शाखा, एसीपी पी. वी. बावीस्कर , नारपोली यातायात शाखा के वरिष्ठ पुनि.रमेश भामे ,शहर यातायात शाखा के पुनि.संपतराव घाटगे,कोनगांव वाहतूक शाखा के पुनि.मनसुख सातदिवे आदि के मार्गदर्शन में यातायात व व स्थानिक पुलिस की सहायता से कई स्थानों पर नाकाबंदी लगाकर मोटरसाइकिल ,कार चालकों के श्वास की जांच यंत्रणा द्वारा की गई थी । जिसमें ३४३ चालकों को दारू सेवन करने की स्थिति की पुष्टि होने के बाद इनके पास से ४ लाख २७ हजार ५०० रुपया का दंड वसूल किया गया है। .

Post a Comment

Blogger