Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। कुइज़ टाइम मुंबई द्वारा बीसवें वार्षिक अंतर विद्यालयीन सामान्य ज्ञान स्पर्धा का आयोजन साबू सिद्दीक़ कालेज भायखला मुंबई के अलमा लतीफी हाल में किया गया। उक्त  प्रतियोगिता में भिवंडी एवं मुंबई के चयनित ८ विद्यालयों के छात्र छात्राओँ की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों में शेख अब्दुर्रहमान अब्दुल वाहिद,खान मोआविया ज़फ़र और सिद्दीक़ी फ़ौजान अहमद मोहम्मद आमिर (नवीं अ)ने भाग लिया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए फाइनल स्पर्धा  तक पहुँचने में   सफल रहे। फाइनल  स्पर्धा   चार टीमों के बीच हुआ।रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज भिवंडी  के छात्रों ने प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नो का बड़ी ततपरता से उत्तर दिया।निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। जिन्हें नक़द धनराशि,मेमेंटो,प्रशस्ति पत्र और ट्राफी से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख मोहम्मद,आमिर सिद्दीकी एवं संपूर्ण स्टॉफ़ की ओर से सफल छात्रों एवं उनका मार्ग दर्शन करने वाले अद्यापकों मोहम्मद ग़ज़नफर और अब्दुर्रहमान अंसारी सर को बधाई दी।      

Post a Comment

Blogger