Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के सार्वजनिक किये गये बयान को समूचे देश के लिये गंभीर विचार करने का वक्त करार दिया है। उन्होनें इस घटनाक्रम को बेहद गंभीर चिंताजनक भी ठहराया है। श्री तिवारी ने इस मुद्दे पर अपना अभिकथन प्रकट करते हुए कहा कि इधर देश के लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों व महत्वपूर्ण संस्थायें यह कहती आ रही थी कि मोदी सरकार से देश का आंतरिक लोकतंत्र खतरे मे है और अब सुप्रीम कोर्ट के चार-चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने भी आशंका व्यक्त की है कि देश मे लोकतंत्र खतरे मे है। इससे सचमुच जाहिर हो रहा है कि देश के भविष्य को लेकर हालात चिंताजनक है। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद श्री तिवारी ने स्पष्ट कहा कि यही कहा जा सकता है कि चार वरिष्ठ न्यायाधीशो ने देश को संबोधित करते हुये लोकतंत्र के लिये खतरे को लेकर आगाह किया है। ऐसे मे अब देश को सोचने व जागने का समय आया है। सुप्रीम कोर्ट मे उपजे ताजा घटनाक्रम को लेकर राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान यहां उनके मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के माध्यम से मिली है।

Post a Comment

Blogger