Ads (728x90)

-पकड़ा गया आरोपी बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नाम पर कर रहा था ठगी

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर मड़िहान क्षेत्र में लोगों से रुपये ऐंठने के आरोप में एक फर्जी संस्था संचालक के खिलाफ मड़िहान थाने में पुलिस ने मंगलवार को देर शायं धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है। बताया जाता है कि एक युवक स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम के सहयोग से नवंबर माह में मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी कमलेश पाल समेत बृजेश शर्मा, राजकुमार, सुनील, महेंद्र, सुरेश, विमला देवी, रीता आदि से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर दो लाख संस्था से दिलाने का झांसा देकर दो-दो हजार रुपये वसूल कर गायब हो गया था। जिसकी लोगों को सरगर्मी के साथ तलाष थी पुलिस भी उसके पीछे लगी हुई थी कि इसी बीच 8 जनवरी को पचोखरा गांव में ठगी करने आया युवक संयोग से पीड़ितों को दिखाई दे गया। बस फिर क्या लोगों ने उसे दबोच लिया और उससे अपने पैसे की मांग करने लगे तो वह लोगों को तरह-तरह बातों में उलझा कर उनके चंगुल से निकलने की जुगत लगाने लगा था। लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी और उसे पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मजे कि बात है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने के लिए करने थाने पहुंचे लोगों को उल्टेे पुलिस फंसाने की धमकी देकर आरोपी को बाइज्जत थाने से छोड़ दिया। थाने में सुनवाई नही हुयी तो पीड़ितों ने दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का मड़िहान पुलिस को आदेश दिया था। पखवारे भर बाद पुलिस ने आरोपी गणेश मौर्य के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger