Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सांसद एंव केन्द्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण राज्यमंत्री, अनुप्रिया पटेल ने रविवार को दीपनगर पटेहरा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का शुभारम्भ करते हुए दूध मिल्क कूल संेटर एवं सामुदायिक भवन की आधार शिला रखी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा देश भर में 300 अरबन संेटर खडे किये जा रहे हैं। ऐसे अर्बन सेंटर खडे करने की कल्पना है जिसका विकास शहर बनने वाला है। आज इसी उद्देश्य को लेकर इस कार्य का शुभारम्भ किया जा रहा है। ताकि गांव के लोगों का शहर की तरफ होने वाला पलायन रोका जा सके। गांव आर्थिक विकास की गतिविधी का केन्द्र बने इसके लिए केन्द्र की एनडीए सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि पटेहरा कला, हलिया को इस योजना के अन्तर्गत लिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे, परियोजना निदेशक डा, हरिचरण सिंह, पूर्व सांसद पकौडी लाल कोल भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, जगदीश सिंह पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

Blogger