Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को जनपद में शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ नकलविहीन संम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कबायद तेज करदी है तो वहीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र भी आने शुरू हो गए है जिसके लिए शिक्षा विभाग तेजी के साथ लगा हुआ है। जनपद के 90 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा 62 हजार 149 छात्र देंगे जिनकी निगरानी के लिए 2200 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। जिनके परिचय पत्र तैयार किए जा रहे है जो कल से शिक्षकों को वितरित करने शुरू कर दिए जायेंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल इण्टरमीडिएट परीक्षा में छात्रों के प्रयोग में आने वाली कापियां पहले ही आ चुकी हैं जिन्हें केन्द्रों पर पहुचाया जा रहा है तो वहीं प्रश्न पत्रों को के के इण्टर कालेज में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाये गये है। जिला विद्यालय निरीक्षक विमलेश विजय श्री ने बताया कि इस बार जनपद के 62 हजार 149 छात्र छात्राऐं हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा देंगे जिसके लिए 2200 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है तो वहीं बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों की डियुटी लगाये जाने की मांग भेज दी गयी है परिचय पत्र का वितरण शुरू करा दिया गया है। इसबार जनपद में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए नई व्यवस्था को लागू किया गया है परीक्षा केन्द्रों पर दी जाने वाली कक्ष निरीक्षकों की डियुटी लिस्ट नाम के साथ दी जा रही है बताया गया कि कार्यालय में जिन नामेंा की सूची दी गयी है वहीं शिक्षक डियुटी कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा के दौरान छापेमारी में दूसरे शिक्षक यदि डियुटी करते पाये गये तो उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


Post a Comment

Blogger