Ads (728x90)

-जिपं के नाम पर बैरियर लगाकर दर्शनार्थियों से की जा रही है वसूली

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सरकार के आदेशों निर्देशों को ताक पर रख कर जिले में दबंगई और मनमानी पूर्वक बैरियर लगाकर वसूली हो रही है। यह सबकुछ बाकायदा लाठी के बल पर हो रहा है। यह सबकुछ विंध्याचल धाम के काली खोह मंदिर के पास  जिला पंचायत मीरजापुर के नाम पर बैरियर लगाकर बाकायदा अवैध वसूली की जा रही है। जिससे यहां आने वाले हजारों दर्शनार्थियों को जहां ठेस पहुंच रहा है  वहीं अक्सर उनके साथ दुव्र्यवहार की भी घटनाएं सुनने में आया करती हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बैरियल लगाकर वसूली किए जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। बावजूद इसके यहां शासन के आदेश को धता बताते हुए जबरियां यहां आने वाले दर्शनार्थियों से बैरियर के नाम पर वूसली की जा रही है। जिससे आये दिन किचकिच होने के साथ मारपीट होने की भी घटनाएं सुनने में आ जाया करती है। मजे कि बात है कि इस ओर न तो विंध्याचल थाना पुलिस का ध्यान जा रहा है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन का जिससे बैरियर के नाम पर अवैध वूसली का धंधा जोरो पर जारी है। इस संबंध में जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया कि आखिरकार किससे शह पर

Post a Comment

Blogger