Ads (728x90)

-यश मेमोरियल ग्राम महोत्सव-2018 में बोले अद विधानमंडल दल के नेता व सेवापुरी विधायक

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। व्यक्ति के विकास में शिक्षक और शिक्षण संस्थानों की महती भूमिका होती है। जहां से प्रतिभाओं को विकास और संस्कारवान बनने की दीक्षा प्राप्त होती है। यह बाते सेवापुरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक तथा अपना दल विधान मंडल दल के नेता नीलरतन पटेल ‘‘नीलू’’ कही हैं। वह शनिवार को पड़ोसी जनपद वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्जामुराद में स्थित किसान इंटर कालेज में आयोजित यश मेमोरियल ग्राम महोत्सव-2018 कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि व्यक्ति के विकास की प्रथम कड़ी शिक्षण संस्थान और उनके गुरूजन होते हैं जिनका आदर और सम्मान करना सभी छात्र-छात्राओं का दायित्व बनता है। इससे वंचित होने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को भीड़ का हिस्सा न बनने को सीख देते हुए कहा भीड़ का हिस्सा बनने की बजाए भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करने वाला बनिये ताकि समाज में आपकी एक बेहतर पहचान बन सके। इस दौरान उन्होंने महोत्सव की भूरि-भूरि तारिफ करते हुए कालेज परिवार के सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। इस दौरान सेवापुरी विधायक तथा अपना दल विधान मंडल दल के नेता का कालेज परिवार व स्थानीय जनों द्वारा गर्मजोशी के साथ माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कांलेज की प्रबंधक श्रीमती सविता सिंह, प्रधानाचार्य शिवराज मिश्र युवाओं के प्रेरणाश्रोत रोहित सिंह, रामविलास पटेल विधान सभा अध्यक्ष अद, कार्यालय प्रभारी वंशराज पटेल, शिवधनी पटेल ब्लाक अध्यक्ष सेवापुरी, आराजी लाईन ब्लाक सचिव स्वतंत्र पटेल, राकेश पटेल, मुन्ना खान, लालबहादुर पटेल, दानबहादुर सिंह एवं अन्य अपना दल एस परिवार के सभी सक्रिय और सम्मानित पदाधिकारी व आसपास के गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहें।


Post a Comment

Blogger