Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र  अंतर्गत दापोड के डब्लू डब्लू एफ नामक डांसबार में कला मनोरंजन के नाम पर लेडीज बार में महिलाओं के नग्न नाच तथा महिलाओं से दारू परोस कर ग्राहकों को आकर्षित करने की सूचना  पर ठाणे अपराध शाखा  ने छापा मारकर 17 बार बाला डांसर 8 ग्राहक दो वेटर कैशियर, मैनेजर सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।इस कार्रवाई  में हर बार की तरह छापे में बार मालिक भागने में सफल रहे  पुलिस की इस कार्रवाई से भिवंडी में चल रहे लेडीस डांस बारों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
         प्राप्त  जानकारी के अनुसार भिवंडी के दापोडी स्थित मानकोली नाका के पास डब्लू डब्लू एफ( साईं सेवा )नामक लेडीस डांस बार में कला मनोरंजन के नाम पर लेडीस डांसरों की नग्नता को दिखाकर शराब परोसने तथा ग्राहकों को आकृष्ट कर पैसा कमाने के गैरकानूनी काम करने की जानकारी ठाणे अपराध शाखा  पुलिस को मिली थी। ठाणे अपराध शाखा  पुलिस अधिकारी हनुमंता कुंचिकोरवे ने अपने पुलिस दल के साथ सोमवार की रात दापोडा स्थित डब्लू डब्लू एफ (साईं सेवा) नामक लेडीस डांस बार पर छापा मारकर 17 नर्तकी 8 ग्राहक दो वेटर कैशियर, मैनेजर सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया। जिसमें न्यायालय ने दो बांग्लादेशी नर्तकी शहनाज वा राशिदा को 2 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है ।डब्लू डब्लू एफ लेडीज बार के मालिक जनार्दन पुजारी व दीपक शेट्टी  यह दोनों मैनेजर ,कैशियर व वेटर आपस में मिलकर लड़कियों को कम कपड़े पहनाकर डांस बार में ग्राहकों के  सामने अश्लील  नृत्य पेश कर उनकी भावना उत्तेजित कर उनसे पैसा कमाने का धंधा कराते थे । अर्ध नग्न लड़कियों की इस कार्रवाई  से उत्तेजित हो कर ग्राहक बार बाला पर डांस के समय पैसे उड़ाते हुए मिले  पुलिस ने इस कार्रवाई  में नकदी, मोबाइल सहित ढाई लाख रुपए जब्त  किए हैं उक्त  मामले की विस्तृत   जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

Post a Comment

Blogger