Ads (728x90)

-जिले में रही वसंत पंचमी पूजनोत्सव की धूम, जगह
-जगह हुए विविध कार्यक्रम

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। वसंत पंचमी का पर्व समूचे जिले में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में जगह-जगह विद्या की देवी मां सरस्वती को नमनः करने तेहुए उन्हें श्रद्वा व आस्था के साथ पूजा गया। इस दौरान विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्कूलों आदि में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमा का आयोजन कर इस दिवस की महत्वा पर प्रकाश डाला। वसन्त पंचमी अवसर पर जिले के श्रुति पब्लिक स्कूल लालगंज के वार्षिकोत्सव समारोह में विधायक राहुल प्रकाश कोल ने मां सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन कर उन्हें पुष्प् अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहां कि मां सरस्वती महज ज्ञान ही नहीं आस्था और श्रद्वा की जगत जननी पूज्यनीय देवी हैं। कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिये कान्वेन्ट स्कूलों के तर्ज पर प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो को ड्रेस, बैग, जूते, मोजे, स्वेटर किताबंे आदि का वितरण कर सभी को शिक्षा देने का कार्य कर रही है। ताकि समाज में अशिक्षारूपी अंधियारे को समाप्त किया जा सके। कहा कि जिला मुख्यालय पर इन्जनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है साथ ही जो सड़के वर्षो से उखड़ कर खराब हो गयी थी उन सभी का निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। सिंचाई की समस्या पर बोलते हुए कहा सिंचाई व्यवस्था ठीक कराने के लिये नहरों का मरम्मत कराया जा रहा है। प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि बाणसागर नहर का पानी लालगंज, हलिया क्षेत्र के लिये वरदान साबित हो रहा है। कार्यक्रम मंे विद्यालय प्रबंधक रमेश मौर्य ने भी सम्बोधित किया। इसी क्रम में इंडेन स्कूल शर्मा मोड़ अदलहाट के प्रांगण में मां सरस्वती प्रतिमा स्थापित करके विधि विधान से पूजनोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया गया। सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने हवन पूजन करके सकुशल सम्पन्न कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रभा सिंह, मुकुन्द लाल पाण्डेय, पन्नालाल यादव, सुनिल सिंह, संजय विश्वकर्मा, अंजली श्रीवास्तव, मनीषा द्विवेदी, अनुपमा आदि शिक्षक के अलावा विद्यालय की छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Blogger