Ads (728x90)

 भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
                      
भिवंडी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख मो.खालिद गुड्डू द्वारा शहर में नवयुवकों को जागृत करने के लिए नित्य नये नये कार्यक्रमों   का आयोजन निरंतर  करते आ रहे हैं ,जिसमें विशेष रुप से १० दिनों तक चलने वाले राष्ट्रवादी चषक का विशेष स्थान रहा है ।
भिवंडी के खेलों की दुनिया में इस बार एक कदम आगें बढ कर शेख मो.खालिद गुड्डू ने भारत के एक मात्र खेल कबड्डी जिसमें भारत विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता रहा है इसको बढावा देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कबड्डी स्पर्धा सन् २०१८ का आयोजन किया गया ।
दिनांक १३ जनवरी से १९ जनवरी तक चलने वाली इस स्पर्धा में ४५ टीमों ने भाग लिया ,खेल मैदान कोे राष्ट्रीय स्तर पर तैय्यार किया गया था ।जिसमें दर्शक दिर्घा ,अम्पायर ,और कामेंट्रेटर बाक्स पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया था । जिसके कारण कबड्डी का यह आयोजन शहर में चर्चा का विषय बना हुआ  था । टूर्नामेंट की सभी टीमों के बीच जबर्दस्त स्पर्धा रही ,जब की अंतिम मैच में बी एस सी बंगालपुरा व अंजुमन धोबी तालाब स्थान बनाने में सफल रही । हजारों दर्शकों व उपस्थित मान्यवरों 
से खचाखच भरे मैदान में अंजुमन धोबी तालाब को पराजित  कर बी एस सी बंगालपुरा की टीम नें राष्ट्रवादी कबड्डी स्पर्धा ट्राफी २०१८ व नकद रु. २५०००/ का पुरस्कार  जीत लिया ।  अंजुमन धोबी तालाब को ट्राफी व  रु ११०००/ पर संतोष करना पडा ।
बेस्ट राईडर मुसद्दिक मोमिन बंगाल पुरा तथा बेस्ट डिफेंडर फरदीन शेख अंजुमन धोबी तालाब बनें ,मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार  बी एस सी बंगालपुरा के ताहा शेख को दिया गया ।अंत में मैन आफ द मैच के रूप  में ट्राफी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर  से घडी व मिठाईबका डिब्बा देकर खिलाडियों को प्रोत्साहित किया गया ।
 बी एस सी बंगालपुरा  की विजेता टीम में ताहा शेख,मुसद्दीक मोमिन ,जहुर मोमिन ,हमजा मोमिन , आकिब शेख ,मुशाहिद मोमिन ,सफवान शेख ,आदि खिलाडी शामिल  थे ।जिन्होंने खेल के शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छे खेल का प्रदर्शन कर के ट्राफी पर कब्जा किया ।
द्वितीय नंबर पर रहने वाली टीम अंजुमन धोबी तालाब में कासिम खान ,जियाउद्दीन जावा , परदीन शेख ,राशिद शेख ,व उनके साथियों ने बेहतरीन स्पर्धा  किया दर्शकों का दिल जीत लिया । उक्त  स्पर्धा में विश्व स्तरीत कमेंटरी करके कामेंट्रेटर नेहाल शेख , रईस फहमी , महमूद मुनीर ने खेल की दिलचस्पी को अंतिम चरम की सीमा तक पहुंचाया तथा दर्शकों को बांधे रखा ।
राष्ट्रिय स्तर के अंपायरों जितेश नाईक ,प्रशांत म्हात्रे व ताना जी पाटिल नेअपने  खेल की जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी लगन ,निष्ठा व ईमानदारी से किया  । प्रतियोगिता का आयोजन शेख मो.खालिद गुड्डू के नेतृत्व में वाई सी और बी एस सी ने मिलकर बहुत सुचारू और सुंदर तरीके से किया  तथा समापन समारोह तक पहुंचाया ।
हजारों दर्शकों व खिलाडियों को प्रोत्साहन हेतु एजाज खान ,एडवोकेट कादर सोलंकी ,हाजी नोमान खान ,साकिब मोमिन ,फैज आलम शेख ,इरफान अंसारी  , आरिफ अल्वी ,गयलाम खान परवेज फलाही,रिजवान फक्कीह ,मोबीन ,सलाहुद्दीन खान , सलीम चौधरी ,आजिब मोमिन ,असलम इंजिनियर ,हाजी अली अहमद ,बलविंदर सिंह वालिया ,फहद अरब ,समीर कुरैशी ,दानिश डी,   के अतिरिक्त सैकडों की संख्या में राष्ट्रवादी के पदाधिकारी व कार्यकरता उपस्थित थें ‌
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर अध्यक्ष मो.खालिद गुड्डू ने पत्रकारों से भेट वार्ता में कहा की भिवडी के युवाओं में बहुत उर्जा है ,वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान व छाप छोड सकते हैं  , आवश्यकता है ऎसे उर्जावान युवाओं को सही प्रोत्साहन ,मार्ग दर्शन ,उचित अवसर व प्लेटफार्म की राष्ट्रवादी सदा इस बात के लिए प्रयत्नशील है ,और भविष्य में भी इससे भी अच्छे खेल का आयोजम किया जायेगा ।

Post a Comment

Blogger