Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। समूचे मानव समाज तथा विश्व कल्याण हेतु पिछले दिनों आयोजित किए गए शतचन्डी महायज्ञ का सोमवार को वसंत पंचमी अवसर पर विधि पूर्वक पर किया गया। समापन अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें बढी संख्या मंे लोगों नेे प्रसाद ग्रहण किये। विंधाचल धाम में माघ अमावस्या अवसर पर 17 जनवरी से लेकर माघ शुक्ल पंचमी तक त्रिमुहानी के पास में चल रहे विश्व कल्याण हेतु शतचन्डी महायज्ञ मंे आहुति डालकर एंव भंडारा आयोजित कर सोमवार को उसका समापन किया गया। विंधाचल धाम में चल रहे माघ मेला एंव गुप्त नवरात्रि के समय विश्व कल्याण हेतु शतचन्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसका वसंत पंचमी पर महाशत चन्डी यज्ञ का समापन सम्पन्न कराया गया। जिसे आचार्य रंगनाथ आचार्य स्वामी के अगुआई 16 वैदिक बाह्मणों से किया जा रहा जप तप एंव हवन कुन्ड मंे आहुति भोर से लेकर सांयकाल तक अनवरत चलता रहा। इस बीच दोपहर से लेकर सांयकाल तक भन्डारा आयोजित किया गया जिसमंे बढी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अयोध्या सिंह, मुन्ना तिवारी, अजय सिंह, विनोद गुप्ता, मुनेश्वरी देवी प्रभा देवी, अजुर्न सिंह, नवीन कुमार सिंह, लछमण विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment

Blogger