Ads (728x90)

बिसौली- बिसौली दवतोरी मार्ग पर परसिया के समीप अहरोली अतरपुरा मोड़ पर आज तड़के सुबह 25 वर्षीय दलित युवक बंजारे पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना आंवला जिला बरेली की बुरी तरह से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी! हत्या करने के बाद सभी आरोपी दलित युवक का शव छोड़कर फरार हो गए
ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक युवक के परिजनो को सूचना देकर मौके पर बुलाकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया!
शव के पास एक बाईक की आरसी मिली जो कि गौरव वाल्मीकि पुत्र सोहनपाल निवासी महमूदपुर के नाम की थी! इसके अलावा नींद की गोली, ताश की गड्डी तथा एक चाकू मिला!
मौके पर पहुची फोरेन्सिक टीम ने आसपास के सैम्पल लिये!
जो आर सी गौरव नामक व्यक्ति की शव के पास मिली पुलिस द्वारा उसी के आधार पर गौरव के परिजनो को मौके पर बुलाया गया जिन्होने उस शव की शिनाख्त की शव की शिनाख्त हो जाने पर उसके बाद मृतक बंजारे के परिजनो को बुलाया गया! और पूंछताछ के बाद
मौके पर मौजूद गौरव के परिजनो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया!
मौके पर पहुंचे एसपी देहात डा.सुरेन्द्र प्रताप सिहं ने हत्यारो का पता लगाने के बाद नियम अनुसार कारवाही करने की बात कही!
पुलिस की माने तो शव के पास जिसकी आरसी मिली वही हो सकता है कातिल या साजिश के तहत की गयी है बंजारे की हत्या!
ताकि गौरव को फंसाया जा सके! आखिर कौन है इसका मास्टर माइंड जल्द ही किया जायेगा खुलासा!
बताया जा रहा है गौरव दिल्ली मे काम करता है जो कि कल शाम गांव मे ही देखा गया जबकि गौरव के परिजनो का कहना है गौरव दिल्ली मे ही है! क्षेत्र में हुई हत्या की घटना से कोहराम मचा हुआ है मृतक बंजारे की जवान मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
आखिर दलित युवक को क्यों बनाया अपना शिकार देखना होगा कि पुलिस कब तक इस घटना का खुलासा कर
पायेगी और मुख्य हत्यारे को हत्या की धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भेजकर परिजनों को इंसाफ दिलाएगी!
इस तरह की घटनायें पुलिस प्रशासन की पोल खोल रही है कि कितना सुरक्षित है आम आदमी! पुलिस प्रशासन की लापरवाही से आम नागरिक का घर से निकलना मुश्किल हो गया है उत्तर प्रदेश सरकार सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है फिर भी इस तरह की घटनाओं को हत्यारे अंजाम दे रहे है क्षेत्रीय जनता ने बताया क्षेत्र में जुआ लम्बे समय से होता आ रहा है जिसका पुलिस को अच्छे से पता है पुलिस जनता की सुरक्षा करने में चूक करती रही है जिसकी बजह से आम नागरिक खतरे में है
मृतक बंजारे के परिजनो ने पुलिस प्रशासन से हत्या का खुलासा कर मृतक बंजारे के हत्यारों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है 

Post a Comment

Blogger