Ads (728x90)

-मझवां विधायक ने श्रम विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर दिए आवश्यक निर्देश

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य के प्रयास से मीरजापुर-इलाहाबाद मंडल के उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी और श्रम विभाग के अधिकारी ने श्रम विभाग के आदेशों का पालन करते हुए रजिस्टर्ड लेबर के गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह की योजना पर विस्तार से चर्चा की है। मझवां विधायक ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुतली घर की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारीद्वय को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा है कि गरीब कन्याओं के विवाह के लिए धन और जगह की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार गरीब, मजलूमों के विकास के लिए कटिबद्व है। श्रमिकों की  बेटियों के लिए हाथ पीले करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे सही ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए श्रम विभाग भी कटिबद्व है।



Post a Comment

Blogger