भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुका के पडघा के समीप मुंबई - नाशिक महामार्ग पर एक तेजगति से आने वाले डंम्पर ने मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया इस सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा साथीदार गंभीर जखमी होने की घटना घटित हुई है। पडघा पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत राम सावंत (20) गणेश नगर पडघा निवासी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है तथा मोहसिन शेख (25) नामक साथीदार गंभीर जखमी हुआ है। उक्त दोनों युवक खडवली स्थित से काम खत्म करके मोटरसाइकिल द्वारा पडघा स्थित घर आरहे थे।उसी समय मुंबई नाशिक महामार्ग पर डोलारे पेट्रोल पंप के सामने जैसे पहुंचे कि तेजगति से आने वाले डंपर ने जोरदार ठोकर मार दिया। उक्त दुर्घटना में प्रशांत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा मोहसिन शेख गंभीर रूप से जखमी हो गया है।सूचना मिलते ही पडघा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया तथा मोहसिन शेख को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त प्रकरण में डंपर चालक दत्ता पांडुरंग ढवले ( ५१ निवासी . ठाणे ) को पडघा पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार किरण वलवी ने गिरफ्तार कर लिया है ।
भिवंडी। तालुका के पडघा के समीप मुंबई - नाशिक महामार्ग पर एक तेजगति से आने वाले डंम्पर ने मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया इस सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा साथीदार गंभीर जखमी होने की घटना घटित हुई है। पडघा पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत राम सावंत (20) गणेश नगर पडघा निवासी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है तथा मोहसिन शेख (25) नामक साथीदार गंभीर जखमी हुआ है। उक्त दोनों युवक खडवली स्थित से काम खत्म करके मोटरसाइकिल द्वारा पडघा स्थित घर आरहे थे।उसी समय मुंबई नाशिक महामार्ग पर डोलारे पेट्रोल पंप के सामने जैसे पहुंचे कि तेजगति से आने वाले डंपर ने जोरदार ठोकर मार दिया। उक्त दुर्घटना में प्रशांत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा मोहसिन शेख गंभीर रूप से जखमी हो गया है।सूचना मिलते ही पडघा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया तथा मोहसिन शेख को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त प्रकरण में डंपर चालक दत्ता पांडुरंग ढवले ( ५१ निवासी . ठाणे ) को पडघा पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार किरण वलवी ने गिरफ्तार कर लिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook