Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शहर का डंपिंग ग्राउंड मनपा प्रशासन के गले की हड्डी बन गया है। सिटी गार्डन के लिए आरक्षित भूखंड में मनपा प्रशासन शहर के कचरे की डंपिंग कर रहा है ।जिस के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने स्कूल छात्रों तथा जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर डंपिंग ग्राउंड अन्यत्र हटाने का जबरदस्त अभियान चला रखा है नागरिकों की शिकायत पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने डंपिंग ग्राउंड का जांच का आदेश दिया है जिसके कारण भिवंडी मनपा प्रशासन में जबरजस्त हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब हो कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने चाविंद्रा स्थित सिटी गार्डन के लिए आरक्षित भूखंड सर्वे क्रमांक 106 पर अवैध रूप से कचरा डंपिंग करने का काम शुरू किया है। कचरा डंपिंग ग्राउंड को लेकर स्थानीय स्कूली विद्यार्थी तथा हजारों नागरिकों के स्वास्थ्य का जबरदस्त खतरा बना हुआ है ।उक्त डंपिंग ग्राउंड को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय समाज सेवक अनंता पाटिल ने समय-समय पर आंदोलन कर डंपिंग ग्राउंड को अन्यत्र ले जाने की मांग प्रशासन से की है । मांग न पूरी होने पर उन्होंने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री से किया, साथ ही नागरिकों के हित को लेकर उन्होंने भाजपा के विधायक नरेंद्र पवार का ध्यान आकर्षित कर शिकायत की। भाजपा विधायक नरेंद्र पवार ने जनहित को ध्यान में रखकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखित शिकायत कर डंपिंग ग्राउंड अन्यत्र हटाने की मांग की थी ।भाजपा विधायक नरेंद्र पवार द्वारा की गई शिकायत को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से की जा रही कचरा डंपिंग की जांच का निर्देश नगर विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर को दिया है ।मुख्यमंत्री के इस आदेश से चाबिंद्रा के आस पास नागांव, गायत्री नगर,पोगावँ, फ़ातिमा नगर में रहने वाले लगभग 1 लाख नागरिकों के साथ 900 स्कूली विद्यार्थियों को जल्द ही दुर्गंध तथा स्वस्थ संबंधीपरेशानी से मुक्ति मिलेगी ।साथ ही उनके स्वास्थ्य का खतरा टल जाएगा ऐसी उम्मीद व्यक्त करते हुए समाजसेवक अनंता पाटिल ने मुद्दे को उठाने वाले विधायक नरेंद्र पवार तथा जांच का आदेश देने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Blogger