Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

विठल नामदेव क्षत्रिय समाज की और से बसंत पंचमी का पर्व बसन्तोत्सव उत्साह व उल्लास से मनाया। समारोह का मुख्य आकर्षण रही झांकियो से सज्जित शोभायात्रा रही। इससे पूर्व बारलाबास स्थित नामदेव बगीची से पूजा अर्चना के बाद नामदेव समाज की और से शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ हुई। नामदेव भगवान, माँ सरस्वती व अन्य झांकियो से सजी शोभायात्रा गोविंद देवजी बाजार, चोपड़ बाजार व गोलमार्केट व गणेश मंदिर होती नामदेव मंदिर पहुची। मार्ग में महिला-पुरुषों ने भाव पूर्ण भजनों की प्रस्तुति पर रोचक नृत्य कर धर्म लाभ कमाया। मंदिर पर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया, इसमें सेकड़ो लोगो ने प्रसादी ग्रहण की। बसन्तोत्सव पर आयोजित समारोह में भीखा राम टेलर, नरेंद्र टॉक ,अशोक गुलवंशी, हरिओम, रामवतार, कैलाश गुलवंशी, भवानी शंकर, रामकिशन, राकेश, रामबाबु, कैलाश, मुकेश, किशोर टांक, व समाज के अन्य गणमान्य जन मौजूद थे। 

Post a Comment

Blogger