Ads (728x90)

-भिवंडी मनपा सभागृह में स्व डावखरे को दी गई श्रद्धांजलि

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  मनपा मुख्यालय स्थित स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित विधान परिषद के पूर्व उपसभापति स्वर्गीय वसंतराव डावखरे को श्रद्धांजलि देने हेतु  आयोजित कार्यक्रम में भिवंडी मनपा  महापौर जावेद दलवी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी ने वसंत डावखरे के रूप में एक अपना सच्चा हितैषी पालक खो दिया है। यह कमी राजनीति में पूरी नहीं की जा सकती। महापौर दलवी ने कहा कि स्वर्गीय डावखरे भिवंडी की जनता व भिवंडी शहर के हित के लिए और महानगरपालिका को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में काफी सहायता  करते रहे हैं। उन्होंने शहर के लिए 25 एमएलडी पानी का प्रश्न, धामणकर नाका कब्रिस्तान का प्रश्न, जैसे अनेक प्रश्न भिवंडी वासियों के लिए समाधानकारक हल निकाल कर देने में हमारी सहायता  की है । इसलिए भिवंडी का महापौर होने के कारण मैं भिवंडी शहर वासियों की ओर से स्वर्गीय वसंत डावखरे को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। महापौर ने कहा कि स्वर्गीय डावखरे सभी राजनीतिक पक्ष का भेदभाव भूलकर महानगरपालिका के विकास के काम में सहायता  किए ।चाहे वह कार्य पुलिस कार्यालय का हो ,जिलाधिकारी कार्यालय का हो, मंत्रालय के सचिव से हो ,मंत्रियों के काम का हो वह हमारे साथ आते थे ।उनके निधन से भिवंडी वासियों को एक पालक की कमी महसूस की जा रही है जो निकट भविष्य में पूरी नहीं की जा सकती। उक्त  कार्यक्रम में  प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखाम्भ ने कहा कि मेरे स्वर्गीय  डावखरे से व्यक्तिगत संबंध थे ,उन्होंने कई बार मेरी सहायता  की। उनके पास जाने से एक विश्वास पैदा होता था कि हमारा काम निश्चित होगा ।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपमहापौर मनोज काटेकर ने कहा कि आनंद दिघे के बाद वसंत डावखरे का भिवंडी शहर पर बड़ा एहसान है।वह पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर हमारी बार-बार सहायता  करते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कोणार्क विकास आघाडी के गटनेता विलास आर पाटिल ने कहा कि भिवंडी शहर के वह पालक थे भिवंडी वासियों को इस बात का गर्व  था कि जो बिना राजनीतिक भेद भाव रखते हुए जनता का काम करने के लिए 24 घंटे तैयार रहते थे ।इसी प्रकार  नगरसेवक व भाजपा  जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि डाव खरे साहब हम सब के मुख्य आधार थे ,हमारा कोई काम या समस्या पडने पर वह तुरंत उसके समाधान  के लिए दिन-रात तत्पर रहते थे ।सभागृह नेता प्रशांत लाड़ सहित अन्य ने अपने विचार रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त  अवसर पर विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल, भाजपा गट नेता निलेश चौधरी ,कांग्रेस गटनेता हलीम अंसारी ,गजानन शेटे सहित प्रदीप पप्पू राका, नगरसेवक वसीम अंसारी  आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा नगरसेवक उपस्थित रहकर स्वर्गीय वसंत डावखरे को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Blogger