Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। आइडियल ड्रामा एंड इंटरटेनमेंट अकैडमी (आइडिआ)मुंबई द्वारा अंतर विद्यालयीन ड्रामा स्पर्धा का आयोजन साठे कालेज मुंबई में किया गया। इस स्पर्धा  के दौरान दो ऐसे व्यक्तियों   को पुरस्कृत किया जाता है जो ड्रामा को बढ़ावा देने में सराहनीय एवं सतत प्रयासरत रहते हैं। हर्ष का विषय है की उक्त संस्था द्वारा इस वर्ष के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड  के लिए के एम ई सोसायटीज़ सार्वजनिक ई लायब्रेरी के इंचार्ज और महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकैडमी द्वारा पुरस्कृत मोहम्मद सादिक़ अंसारी को चयनित किया गया और उन्हें गुरु देव रविंद्र नाथ टैगोर ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। बता दें कि मोहम्मद सादिक़ अंसारी अबतक कुल साठ ड्रामे लिख चुके हैं जिनमें चालिस ड्रामों का मंचन हो चुका है। इन्हें अट्ठाइस बार बेस्ट राइटर तथा दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस ख़ुशी के अवसर पर सार्वजनिक ई लायब्रेरी के सदस्यों एवं दोस्तों ने सादिक़ अंसारी को बधाई दी है। 

Post a Comment

Blogger