Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार कराया जा रहा है। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चैकी क्षेत्रन्र्तगत निकरिका गांव में मुख्य घाघर नहर पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साईकिल सवार दो लोंगो की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के निकरिका गांव स्थित मुख्य घाघर नहर पर बने पुल के समीप सोमवार की रात्रि में चैकी क्षेत्र के चैखड़ा गांव की तरफ से अपने घर निकरिका गांव साईकिल से वापस आते समय छोटक 30 पुत्र हीरामनि व विकास 20 पुत्र गुलाब की अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों युवकों की आकस्मिक मौत से गांव में शोक छा गया है। दूसरी  घटना नरायनपुर क्षेत्र की होनी बताई जा रही है। वाराणसी-मीरजापुर मार्ग पर ग्राम अचितपुर पेट्रोल पम्प के पास लगभग 10 बजे बोलेरो के धक्के से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के नारायनपुर निवासी बाइक सवार शौरभ कुमार केशरी पुत्र राजेंद्र केशरी अपनी बाइक से वाराणसी जा रहा था। वह जैसे ही अचितपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बोलरो ने धक्का मार दिया। धक्का मरने के बाद वाहन चालक भाग जाने में सफल रहा है। वहीं लालगंज थाना क्षेत्र के लहगंपुर चैकी अन्तर्गत लहगंपुर तालाब के पास दो बाईक की आमने सामने टक्कर मंे प्रीत नरायन 25 निवासी गगहरा कला तथा गुरु दुबे 55 लहगंपुर से अपने घर जा रहे थे रास्ते में तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रही बाईक से टक्कर हो जाने से बाबुलाल 30 वर्ष निवासी कोठी को गम्भीर हालत में लहगंपुर पुलिस द्वारा उपचार के लिए लालगंज स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया।



Post a Comment

Blogger