Ads (728x90)

फीरोजाबाद, 13, जनवरी|मस्जिद के इमामो को नोटिस जारी किये जाने के सम्बन्ध मे तमाम उलेमा हजरात, मस्जिदो के मुतावल्ली व इमाम हजरात शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली के नेतृत्व मे सिटी मजिस्ट्रेट से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुचे| जहाँ शहर काजी के साथ सभी ने नोटिस जारी किये जाने की कार्यवाही को गलत बताते हुए ज्ञापन सौप जल्द-से-जल्द अनुमति दिये जाने की माँग की|
शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि थानो के माध्यम से फोन करके व सिपाही भेज कर मस्जिदो के इमाम हजरात को यह जानकारी दी कि आपकी अनुमति आ गई है और आप अपने थाने पर पहुच कर अनुमति प्राप्त कर ले, जिस पर मस्जिदो के इमामो को थाने मे हस्ताक्षर करा कर नोटिस थमा दिये गए| शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि इस तरह दहशत फैलाने का क्या मतलब है|जब्कि सभी लोगो ने समय रहते आवेदन कर दिये है फिर भी नोटिस जारी किये गए,जोकि गलत तरीका है|हम इसका विरोद्ध करते है|शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने बताया कि कुछ मस्जिद के नोटिस तो ऐसे भी है जिसके मुतावल्लीयो ने अनुमति के लिये आवेदन दे दिये है,परन्तु उन्ही मस्जिदो के इमामो के नाम से नोटिस थमा दिये गए है,जोकि न्याोचित नही है|इस कार्यवाही से समाज मे दहशत फैल गई है|
सिटी मजिस्ट्रेट शीतल प्रसाद यादव ने शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली व मौजूद सभी मौलानाओ को आशवस्त किया कि गलत कार्यवाही नही होने दी जायेगी| आपके आवेदन हमारे पास आ गए हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही अनुमति दि जाये|किसी प्रकार दिक्कत नही आयेगी|
इस दौरान शहर काजी के साथ पहुचने वालो मे मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती, मौलाना नदीम रजा हशमती,मौलाना असलम नूरी, हाफिज राशिद नूरी,हाफिज अनीस, हाफिज कामरान,  हाफिज सैफ, हाफिज सोहराब, हाफिज इमरान रजा, हाफिज नईम रजा, हाफिज जाकिर, मुतावल्ली जावेद अली, हाजी सलाह उद्दीन, दिलशाद अली राजू, अकरम खान आदि मौजूद थे|

Post a Comment

Blogger