Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। कड़ाके की पड़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए एबीआरसी कार्यालय मड़िहान में शनिवार को खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान मड़िहान खण्ड शिक्षाधिकारी राममिलन यादव ने कहा की विद्यालय बंद होने के बावजूद कड़ाके की ठंडी में स्वेटर लेने के लिए बच्चें उपस्थित हुए। बताते चले कि शीतलहर से बचने के लिए शासन से स्वेटर वितरण के बाद जूता मोजा भी बच्चों को दिया जाना है। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निर्देश दिया गया कि विद्यालय खुलते ही सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर, जूता, मोजा वितरण कर दें, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके और कोई भी छात्र इससे वंचित न होने पाये। इस दौरान शिक्षक विनय कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, सुनील अग्रहरी, अंजनी, प्रशांत मोदनवाल आदि अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

Blogger