Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

राजगढ़ कस्बे मैं अलवर संसदीय उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ . कर्ण सिंह के समर्थन मैं शनिवार को राजगढ़ मैं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन सभा को संबोधित करने आये पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह जन सभा का कार्यक्रम पुराना राजगढ़ स्तिथ श्याम मैरिज होम मैं सुबह 9:30 बजे आयोजित होना था लेकिन गहलोत कार्यक्रम स्थल पर साढे 3 घण्टे की देरी से दोपहर 1 बजे पहुँचे इस बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता तथा पूर्व मंत्री अपना सम्बोधन देते रहे गहलोत के कार्यक्रम मैं पहुचते ही भीड़ और कार्यकर्ताओ मैं जोश आ गया गहलोत ने अलवर लोकसभा उपचुनाव प्रत्याशी डॉ कर्ण सिंह के पक्ष मैं मतदान की जनता से अपील की साथ ही गहलोत ने सूबे की मुख्यमंत्री राजे पर भी निशाना साधते हुए कहा की। युवाओ को 15 लाख नोकरिया का वादा किया लेकिन युवाओ को रोजगार तक नही दिया किसान नाराज है उनका कर्ज माफ़ नही किया जा रहा किसान आज आत्महत्या कर रहा है लेकिन इस भाजपा सरकार को कोई फर्क नही पड़ता प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हुई है घर मैं घुसकर ही परिवार की आँखों के आगे महिलाओ का बलात्कार हो रहा है चैन स्निएचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है युवाओ की भर्ती कौर्ट मैं अटकी रह जाती है विकास के नाम पर केवल वादा किया जा रहा प्रदेश मैं जनता के साथ धोखा किया जा रहा है 4 साल मैं मुख्यमंत्री को अलवर की याद नही आई और जैसे ही उपचुनाव नजर आये बन्द कमरे मैं लोगो को जातियो मैं बाटने का काम कर रही है बुजर्गो की पेंशन बन्द कर दी सरकार के खिलाफ हर वर्ग हल्ला बोल रहा है कर्मचारिया हड़ताल कर रहे है लेकिन भाजपा सरकार और मुख्यंमंत्री को कोई फर्क नही पड़ता यह सभी आरोप गहलोत आमसभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे उन्होंने आम जन से आगामी उपचुनाव मैं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ . कर्ण सिंह के पक्ष ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की इससे पूर्व गहलोत का टहला बाईपास , फैक्ट्री एरिया, गोल मार्किट आदि स्थानों पर स्वागत किया गया इस आम सभा मैं कांग्रेस पार्टी के अविनाश पांडे , धर्मेन्द्र राठौड़, जुबेर खान, अश्क अली टॉक,मुरारीलाल मीणा, जी आर खटाना, ज्योति खंडेलवाल, अर्चना शर्मा, टीकाराम जुली, जोहरीलाल मीणा, अजित यादव , बाबूलाल अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता व भीड़ मौजूद रही

Post a Comment

Blogger