Ads (728x90)

-सुबह से जारी दर्शन-पूजन का क्रम देर रात्रि तक रहा जारी  

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। वसंत पंचमी व गुप्त नवरात्रि अवसर पर विंध्याचल देवी के धाम में सोमवार को आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान तकरीबन एक लाख से उपर श्रद्धालू ने मां के चरणों में शीश नवाजते हुए उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्तोें ने सुबह गंगा नदी में स्नान ध्यान के बाद पौ फटते ही मंदिर के कपाट खुलने की प्रतिक्षा में कतार बद्व होकर मां का जयकारा लगाना शुरू कर दिया था और जैसे ही मंगल आरती के पश्चात गर्भ गृह का कपाट खुला वैसे ही भक्तों की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए आगे बढ़ने लगी थी। वसंत पंचमी व गुप्त नवरात्रि का पर्व एक साथ पड़ने से सोमवार को विंध्याचल में बड़ी संख्या में भक्तों ने मां के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की लोगों ने विंध्याचल दरबार में मत्था टेकने के बाद मंदिर परिषद में स्थित अन्य देवी देवताओं का दर्शन कर हवन कुंड की परिक्रमा की इसके बाद अष्टभुजा और काली खोह मंदिर में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। बसंत पंचमी व गुप्त नवरात्रि एक साथ होने से विंध्याचल में दूर दराज से भक्त दर्शन पूजन के लिए आ रहे। वही माघ मेला होने के कारण गंगा घाटों पर स्नानार्थीयों की भीड़ रही। कई घाटों पर सफाई ना होने से दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मां विंध्यवासिनी मंदिर के छत पर भक्त, पुरोहित एवं ब्राह्मण मां की आराधना में लीन रहे। मंदिर परिसर में ढोल, नगाड़े व शहनाई की गूंज सुनाई देती रही।



Post a Comment

Blogger