Ads (728x90)

कानपुर, ।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा एक तरह से योगी सरकार की भी परीक्षा है। नकल माफिया की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी की गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और मिसाल बनाएं। रविवार को सरजू नरायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज आजादनगर के हीरक जयंती समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा किसी चुनौती से कम नहीं है। हम सभी को मिलकर इसका सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों के प्रबंधकों, केंद्र व्यवस्थापक, शिक्षक और प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी तय की गई है। सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो हम अपने मिशन में कामयाब हो जाएंगे। डिप्टी सीएम ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक नकल कतई नहीं कराना चाहते लेकिन कुछ नकल माफिया सक्रिय हैं। हमें मिलकर इनका मुकाबला करना है।
चेतावनीभरे लहजे में डिप्टी सीएम और माध्यमिक, उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि नकल कराने वाले और करने वाले दोनों जेल जाएंगे। यदि मुकदमा दर्ज हो गया तो जेल जाना पड़ेगा। इसमें किसी की सिफारिश नहीं चलेगी। हम लोगों से भी अनुरोध करना चाहते हैं कि वे किसी स्तर पर ऐसे लोगों की सिफारिश न करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वह खुद बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सूबे के सभी जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यूपी बोर्ड से निकला बच्चा किसी स्तर पर पीछे न रहे। नकल रोकने का मकसद ही शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना है।

Post a Comment

Blogger