Ads (728x90)

-भण्डारे में महा प्रसाद ग्रहण करते भक्त

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। जनपद में मकरसंक्रांति का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाते हुए भारी संख्या में श्रद्वालुओ ने पतित पावनी मां गंगा के पावन तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकियां लगाते हुए अपनी सामर्थ के अनुसार दान पुण्य किया तो वहीं श्रद्वालू भक्तों द्वारा पुण्य अर्जित करने के लिए नगर क्षेत्र में जगह-जगह विशाल भण्डारे के साथ खिचडी भोग का आयेाजन किया जहां सेकडो श्रद्वालुओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कर महा प्रसाद को ग्रहण किया।
मालूम हो कि सूर्य जब दक्षिणायें से उत्तर दिशा के गोलाद्र्व में प्रवेश करते है तो मकरसंक्राति का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर यथा शक्ति दान पुण्य करने के साथ भोजन व खिचडी खिलाने पर अक्षय फल की प्राप्ती होती है। इस पर्व पर आम लोग अपनी छमता के अनुसार दान पुण्य करते है। इस पर्व पर अनेको लोग पहले गंगा स्नान और उसके उपरान्त देवालयों में पहुंचकर विधि विधान पूर्वक पूजन करने के बाद खिचडी का दान करते है और काफी संख्या में लोग अपनी छमता के अनुसार दान पुण्य कर लाभ अर्जित करते है। नगर क्षेत्र में मकरसंक्राति के पर्व पर सदर तहसील के बाहर श्रद्वालू भक्तों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहां सुबह से देर शाम तक सैकडो श्रद्वालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह परिवहन निगम के बस स्टेशन के बाहर खिचडी भोग का आयोजन किया गया जहां श्रद्वालुओं की भारी भीड उमडती रही सब मिलाकर जनपद के अनेको स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।




Post a Comment

Blogger