Ads (728x90)

बहराइच हिनदुसतान की आवाज असगर अली

बहराइच नानपारा कोतवाली अंतर्गत आने वाला गांव Banjaran टाढा में खुलेआम हर तरीके के गलत कार्य कुछ नव युवक लोग करते हैं जिसे देख कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज से जुड़े हुए असगर अली भी उसी गांव के निवासी हैं और अपने गांव की हालत इस तरीके से बिगड़ते हुए देखकर उन्होंने गांव वालों के बीच तमाम संभ्रांत और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बुलाकर एक मीटिंग का आयोजन किया और उस मीटिंग में सारी चीजें सामने रूबरू कराई गई आए हुए सभी उच्च अधिकारी वह तमाम तरीके के प्रतिष्ठित लोग लोगों को सुधरने का और हो रहे इस तरीके से खुलेआम जो गलत  कार्य किए जाते हैं उस पर अंकुश लगाने के लिए सब लोगों ने एक आश्वासन दिया और उसी मीटिंग में गांव में एक समिति गठित की गई जब कोई व्यक्ति गलत कार्य करेगा तो उसे समझाया जाएगा और अगर वह नहीं मानता है उसी समिति के माध्यम से उसे प्रशासन के हवाले भी कर दिया जाएगा अगर उसके घर की महिला किसी भी व्यक्ति पर गलत तरीके का इल्जाम लगाना चाहे तो उसका समिति विरोध करेगी इस मीटिंग में चलकर आए हुए जिला बहराइच  आर के वर्मा जो कि इस समय जिला जर्नलिस्ट भी है उन्होंने भी ग्रामीणों को सही तौर तरीके और नियमानुसार किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की और गांव वालों को उन्होंने आश्वासन दिया है कि यदि गलत कार्यों पर अंकुश लगाने के एवज में उन पर थाना कोतवाली नानपारा अंतर्गत अगर किसी भी प्रकार का अवैध मुकदमा लिखा जाएगा तो वह ग्रामीणों के साथ विरोध करेंगे साथ साथ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि गरीब जनता पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी चाहे गरीब जनता पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति को कोई Dabangg हो या पैसे वाला हो या वो अधिकारी हो प्रशासन में ऊंची हंसती क्यों ना हो अगर वह गरीब जनता पर अत्याचार करता है तो हम लोग चुप नहीं रहेंगे उन्हें जवाब दिया जाएगा इस बैठक में आए हुए सम्मानित व्यक्ति बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष कमाल अहमद प्रदेश सचिव महमूद प्रदेश अध्यक्ष असगर अली अकील अहमद नानपारा गोटेदार तहसील अली मोहम्मद जिला अध्यक्ष सिकंदर बंजारा मुंशी सरवर सलीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज मंडल प्रभारी कृष्णा वर्मा व अन्य साथी मौजूद रहे आज की मीटिंग असगर अली नेतृत्व में संपन्न हुई ।

Post a Comment

Blogger