Ads (728x90)


नालासोपारा,हिन्दुस्तान की आवाज,राधेश्याम सिग


विरार:- आगरी प्रीमियम लिंग 2018 के 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मकर संक्रांति के दिन किया गया। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 टीम हिस्सा लिया था। जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से पालघर आगरी सेना अध्यक्ष जनार्दन पाटिल ( जना मामा) रहे। जिनके द्वारा प्रथम, दृतिय, तृतीय व चतुर्थ आये विजेता टीम को मैडल दिया गया। इसके साथ ही उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान प्रदान करने वाले सभी सदस्यों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के आधुनिकता के दौर में हमारी युवा पीढ़ी अपना ज्यादातर वक्त सिर्फ मोबाइल, इंटरनेट, टीवी के सामने गुजारने लगे है। जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारे युवाओ के अंदर इस प्रकार के खेल की ऒर रुचि कम दिखने लगी है। इसलिए आज लोगो को इस तरह के प्रतियोगिताओ को कराने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है। जिससे हमारे युवाओ का इस ऒर आकर्षण बढ़े।

Post a Comment

Blogger