Ads (728x90)

महाराष्ट्र का पूरा पानी महाराष्ट्र को ही मिल रहा है , गुजरात को पानी की एक बूँद भी नहीं जाती , यह बात आज जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में कही ।

सदसाय अतुल भातखलकर ने राज्य के दमणगंगा -पिंजाल व पार-तापी -नर्मदा नदी जोड़ परियोजना को पूरा किये जाने के बारे में प्रश्न पूछा था । इसका उत्तर देते हुए श्री महाजन ने कहा कि दमणगंगा - पिंजाल परियोजना मुंबई शहर के पीने के पानी के लिए है । इसके माध्यम से मुंबई को 20.44 टी एम सी पानी मिलेगा । इस परियोजना के लिए 10 हजार 881 करोड़ रुनये केंद सरकार से मिलें , यह माँग राज्य सरकार द्वारा किये जाने की जानकारी श्री महाजन ने दी ।

इस परियोजना कि पानी महाराष्ट्र को ही मिलेगा , गुजरात को पानी नहीं दिया जाएगा , श्री महाजन ने कहा ।

चर्चा में सदस्य सतीश पाटिल , जयंत पाटिल ने भाग लिया ।

Post a Comment

Blogger