Ads (728x90)

तुअर की खरीदी के लिए इस वर्ष से किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जा रहा है । यह जानकारी विपणन राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में दी ।

सदस्य डॉ. मिलींद माने ने जालना जिले में नाफेड केंद्र पर तुअर की बिक्री में हुई अनियमितता के संदर्भ में प्रश्न पूछा था जिसका लिखित उत्तर देते हुए विपणन मंत्री सुभाष देशमुख ने कहा कि इस संदर्भ में चंदनझिरा तालुका जालना में पुलिस थाने में 49 किसानों 19 व्यापारियों व अन्य दो व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दाखिल किया गया है ।

इस अवसर पर हुई चर्चा में उपप्रश्न का उत्तर देते हुए राज्यमंत्री श्री खोत ने कहा कि इस वर्ष तुअर की खरीदी के लिए नापेड के द्वारा केंद्र शुरू किये जाने हैं । इसी के साथ खरीदी केंद्रों पर किसान भाइयों को ऑनलाइन पंजीकरण क सुविधा उपलब्ध की गई है ।

इस अवसर पर हुई चर्चा में सदस्य सर्व श्री विरेंद्र जगताप, अनिल कदम ने भाग लिया.

Post a Comment

Blogger