Ads (728x90)

पीएसएम कालेज में शुरू हुई दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा


कन्नौज। नगर के पंण्डित सुंदरलाल मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 45वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम मौजूद रहे और उदघाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डां0 शशि प्रभा अग्निहोत्री  ने की। प्रतियोगिताओं का संयोजन खेल कूद प्रभारी अजय सिंहं ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डां0 शशि प्रभा अग्निहोत्री ने महाविद्यालय में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्र्यापण व पूजन अर्चन किया ततपश्चात खेल कूद प्रभारी डां0 अजय सिंह ने महाविद्यालय संस्थापक डां0 शिव स्वरूप दुबे की प्रतिमा का माल्र्यापण किया इसके बाद मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री का माल्र्यापण खेल कूद प्रभारी डां0 अजय सिंह ने किया तथा महाविद्यालय की प्राचार्या ने प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया विशिष्टि अतिथि के रूप में बहुचर्चित कवि शुशील राकेश शर्मा का माल्र्यापण पुस्तकालय अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने किया।

मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की रूचि मोबाइल, टीवी और इंण्टरनेटिंग के प्रति अधिक रहती है जो चिंता का विषय है। सच तो यह है कि युवाओं को खेल कूद और व्यायामो के प्रति अधिक रूचि दिखानी चाहिए जिससे शारीरिक स्वास्थता निरंतर बनी रही क्योंकि देश के युवाओं की स्वाथता से ही देश की सार्वभौमिक सम्रद्वि हो सकती है। शारीरिक श्रम तन को स्वस्थ और मन को कुसाग्र बनाते है। आगे उन्होने छात्र-छात्राओं से आवहन करते हुए कहा कि आप सब समाज सेवा, सामाजिक स्वच्छता और वृक्षा रोपण के प्रति अधिक से अधिक योग दान दें। जाति वादि, धर्म वादी और व्यक्तवादी न बन कर राष्ट्रवादी बर्नें। महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा युवा समाज व देश की महत्वपूर्ण शक्ति है इसलिए युवाओं का संवेदनशील व जागरूक होना परम आवश्यक है इस के लिए पुस्तकिय ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान का होना भी उतना ही जरूरी है जितना अन्य। वास्तिवक रूप से छात्र जीवन की उपलब्धियों सम्पूर्ण जीवन को संम्बल प्रदान करती है। उन्होने आगे कहा कि आप किसी भी प्रतियोगिता में भाग ले किन्तु निष्पक्ष व निष्ठा पूर्ण भाव स ेले। यह आवश्यक नहीं कि आप प्रत्येक प्रतियोगिता में जीत ही जायें। हार से भी अगली प्रतियोगिता के प्रति संकल्प व्यक्त होता है और साथ ही सामाजिक व राष्ट्रीय एकता अखण्डता की मनोवृति उतपत्ति होती है। खेल कूद प्रभारी डां0 अजय सिंह ने कहा कि स्कूलों व कालेजों में खेल कूद की प्रतियोगिताऐं छात्र-छात्राओ को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ ही नहीं बल्कि शक्ति सम्पन्न करतें है। कार्यक्रम का संचालन डां0 कृष्णकांत दुबे ने किया। महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में पहले दिन सौ मीटर की दौड छात्र-छात्राओं के बीच हुई। जिसमे सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरूषकार देकर सम्मानित किया। सौ मीटर दौड छात्र वर्ग    में   वारिस अली प्रथम व अभय दुबे द्वितीय, छात्रा वर्ग में कुमारी बेबी प्रथम, कामिनी यादव द्वितीय व सुधा देवी तृतीय, दौ सौ मीटर दौड छात्र वर्ग में वारिस अली प्रथम, कासिम साह द्वितीय व उमेश यादव तृतीय, शाटपुट थ्रो में अरूण कुमार प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय व प्रवीन पाल तृतीय छात्रा वर्ग मंे रामा यादव प्रथम, कामिनी यादव द्वितीय व अर्चना तृतीय दौ सौ मीटर वर्ग छात्रा वर्ग में बेबी प्रथम, सुधा देवी द्वितीय व कामिनी यादव तृतीय डिस्कस थ्रो अरूण कुमार प्रथम, जानू द्वितीय व अविनीश तृतीय आठ सौ मीटर दौड छात्र वर्ग में राहुल प्रथम, जीसान द्वितीय व गोविन्द तृतीय हैमर थ्रो छात्र वर्ग में जानू प्रथम, अरूण कुमार द्वितीय व साहिवे आलम तृतीय, स्पून रेस छात्रा वर्ग में रूचि यादव प्रथम, कृति सिंह द्वितीय व कंचन तृतीय ऊचीं कूद मं मनीष प्रथम, सचिन द्वितीय व जानू तृतीय, म्यूजिकल चेयर रेस में कंचन प्रथम, नीलम द्वितीय व सुधा तृतीय, ऊचीं कूद छात्रा वर्ग में बेबी प्रथम, रामा यादव द्वितीय व अनन्या व तेजस्वनी तृतीय स्थान पर रर्हीं। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षिक व छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger