Ads (728x90)

-गरीब, असहाय जनों की सेवा को सच्ची प्रभु सेवाः राजीव बनकटा
-पन्नादेवी भगवान दास ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा दो हजार ग्रामीणों को वितरित किया गया कम्बल


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। राजनीत में सेवा और समर्पण अति महत्वपूर्ण होता है जिसकी चर्चा दूर तलक होती है। सेवा और समर्पण के जरिये व्यक्ति बड़ा से बड़ा मुकाम भी हासिल कर सकता है बशर्ते उसके अंदर धैर्य, विश्वास और सेवा समर्पण के साथ-साथ सद्भाव की भावना भी हो। यह बाते अपने भजन गीतों के माध्यम से देश ही नहीं वरन विदेशों में अपनी पहचान बना चुकी स्वर कोकिला तृप्ती शाक्या ने कहे। वह जिले के छानबे विकास खंड़ क्षेत्र के बिहसड़ा गांव रामलीला मैदान में पन्ना देवी भगवान दास ग्रामीण सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कम्बल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बोल रही थी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक तथा बिहसड़ा ग्राम प्रधान प्रमुख समाजसेवी बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल द्वारा गांव समाज के हित में किये जा रहे कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि समाज में अपने लिए तो सभी जिया करते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जिया करते हैं वह कुछ विशेष ही लोग होते हैं जो समाज के लिए जिया करते है। उन्हीं में से एक है बलराम उर्फ पप्पू भैया जो अपने और अपने परिवार के साथ अपने गांव और समाज की खातिर जीते हैं। प्रख्यात गायिका तृप्ती शाक्या ने आगे कहा कि जिस निष्ठा के साथ गरीबों और असहायों की सेवा में यह संस्था और उसके मुखिया कार्य कर रहे है निश्चित ही यह प्रशंसनीय होने के साथ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संयुक्त विकास आयुक्त राजीव वनकटा ने कहा गा्रमीण जन की सेवा करना निश्चित ही एक सराहनीय कार्य होने के साथ गांव के चहुंमुखी विकास का परिचायक भी है। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास की दिशा में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यहां के लोग बधाई के पात्र है जिन्हें विकास पुरूष के रूप में बलराम जायसवाल जैसा प्रधान मिले हैं। खंड़ विकास अधिकारी नीरज दुबे, स्वच्छता अभियान के जिला क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान में बिहसड़ा गांव के सहयोग और स्वच्छता के प्रति यहां के ग्रामीणों में जागरूकता की चर्चा करते हुए ज्यादा से ज्यादा शौचालय से लोगों को लाभान्वित करने की बात कहीं। ब्लाक प्रमुख अवधराज सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जिला पंचायत सदस्य पंडित राजेश नारायण तिवारी, ग्राम प्रधान संग्राम बिंद आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गरीब, असहाय जनों की सेवा को सच्ची प्रभु सेवा बताया। इस दौरान गांव सहित आसपास के गांवों से जुटे तकरीबन दो हजार गरीब, असहाय, दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर आनंद मोहन मिश्र, संग्राम सिंह, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रमेश ओझा ने तथा संचालन राणा प्रताप सिंह ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए संस्था अध्यक्ष ग्राम प्रधान बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल ने कहा कि उनका संस्था का अगला कदम है ग्रामीण जनता को निःशुल्क व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करना एवं उन्हें स्वरोजगार सहायता उपलब्ध कराना ताकि वह गांव से पलायन करने पाये और प्रतिभाओं को अपने गांव में ही निखरने और कार्य करने का बेहतर अवसर प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि इसी के साथ संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा, स्वास्थ्य परिक्षण, निःशुल्क एम्बुलेंस आदि की सुविधा प्रदान कराना है। जिसके लिए कार्य भी प्रारंभ कर दिया है इसी के साथ उनका मकसद है गांव का चतुर्दिक विकास और सभी को सहयोगा और विकास जिसको पूरा करने के लिए वह पूरे तन मन से लगे हुए है। इस मौके पर छानबे ब्लाक के विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक हरिचरण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विंध्यवासिनी दुबे आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Blogger