भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। भिवंडी शहर क्षेत्र में दो अलग अलग सडक दुर्घटना में १ महिला की मौत तथा एक गंभीर जखमी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पहिली घटना धामणकर नाका क्षेत्र के स्वास्तिक होटल के सामने रास्ता खराब होने के कारण रमीलाबेन बाबुभाई चव्हाण ( ७४ ) नामक महिला को रिक्शा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। उक्त टक्कर से रमीलाबेन डिव्हायडर पर जाकर टकराई जिसमें वह गंभीर रूप से जखमी हो गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।इसी प्रकार दूसरी घटना में जोहरा इब्राहिम शेख ( ६६ निवासी . मुरबाड ) यह महिला तीनबत्ती से लडकी शबनम अंसारी के साथ रास्ते से पैदल चलते जा रही थी कि पीछे से आने वाली वैगन आर कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दिया । उक्त टक्कर में जोहरा गंभीर रूप से जखमी हो गई जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरु है ।उक्त दोनों सडक दुर्घटना का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी। भिवंडी शहर क्षेत्र में दो अलग अलग सडक दुर्घटना में १ महिला की मौत तथा एक गंभीर जखमी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पहिली घटना धामणकर नाका क्षेत्र के स्वास्तिक होटल के सामने रास्ता खराब होने के कारण रमीलाबेन बाबुभाई चव्हाण ( ७४ ) नामक महिला को रिक्शा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। उक्त टक्कर से रमीलाबेन डिव्हायडर पर जाकर टकराई जिसमें वह गंभीर रूप से जखमी हो गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।इसी प्रकार दूसरी घटना में जोहरा इब्राहिम शेख ( ६६ निवासी . मुरबाड ) यह महिला तीनबत्ती से लडकी शबनम अंसारी के साथ रास्ते से पैदल चलते जा रही थी कि पीछे से आने वाली वैगन आर कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दिया । उक्त टक्कर में जोहरा गंभीर रूप से जखमी हो गई जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरु है ।उक्त दोनों सडक दुर्घटना का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook