भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत कल्याण रोड नवीवस्ती स्थित घर क्र.५१२ / १ चार मंजिला निकृष्ट दर्जे की अवैध इमारत पूर्व २४ नवम्बर को तास के पत्ते की तरह ढह गई थी। उक्त इमारत दुर्घटना में प्रभाग समिति क्र.२ के तत्कालीन अधिकारी ,कर्मचारी के विरुद्ध दोष सिद्ध होने के पश्चात मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे ने सहायक आयुक्त सहित पाच कर्मचारियों के विरुद्ध शुक्रवार को निलंबन कार्रवाई की है। मनपा आयुक्त द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से भिवंडी मनपा मे हडकंप मचा हुआ है।सहायक आयुक्त सुभाष ( नाना ) झलके, क्षेत्रीय अधिकारी विनोद मते,सचिन नाईक,विनोद भोईर ,बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे को निलंबित कर दिया गया है। यदि कर्मचारियों ने नवीवस्ती स्थित कोरी बंगाल नामक दुर्घटनाग्रस्त इमारत को पूर्व सन २००९ से २०१३ के दरम्यान निकृष्ट व अवैध बांधकाम पर दुर्लक्ष करते हुए बांधकाम को संरक्षण देने का मामला जांच में स्पष्ट हुआ है। इसलिए मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम १९४९ की कलम ५६ अन्वय विभागीय जांच करके पाच कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि उक्त इमारत दुर्घटना में रूखसार याकुब खान (१८ ) ,अशफाक अहमद खान (४०) ,जैबुन्निसा रफीक अंसारी ( ६१),परवीन खान ( ३५) इन चारों की मृत्यु हो गई थी तथा आशिफ याकुब खान (१९) अय्यूब खान (५८) शकील अलादिया अन्सारी (३७),सलमा अन्सारी (३५) रोहन खान (७) ख्वाजा मोहमंद सैयद (५५) आबिद खान (२१) ,साबिरा याकूब पठाण (४५) ,इमराना खान (२२) इस प्रकार नौ नागरिक जखमी हुए हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook