Ads (728x90)

-विश्व मिट्टी दिवस पर पौधरोपण कर मृदा की गुणवक्ता व जीवन बनाने का दिया संदेश

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 

मीरजापुर। खेल क्रांति अभियान, पर्यावरण शुद्विकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरू ने अपने अनवरत पौध रोपण के क्रम में मंगलवार को 889वें दिन कामिनी के पौध का रोपण शांति निकेतन इंटर कालेज पचोखरा में किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह द्वारा विद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने और सुगंधित बनाने के प्रयासों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि हरियाली से ही इस धरा को बचाया जा सकता है। इस दौरान ग्रीन गुरू ने विश्व मिट्टी दिवस पर पौधरोपण कर मृदा की गुणवक्ता व जीवन बनाने का भी संदेश दिया कहा उनके द्वारा चलाया गया यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि जिले सहित उनके सम्पर्क वाले क्षेत्रों में चहुंओर हरियाली होने के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ धरा को बचाने का कार्य करे ताकि जल, जंगल और इस धरा को हरा भरा रखने के साथ पर्यावरण को भी सहेजा जा सके। पौधरोपण अवसर पर प्रधानाचार्य ध्रुव बिंद सिंह, दिनेश कुमार सिंह, विद्यालय के शिक्षक व छात्र आदि मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger