Ads (728x90)

आरोपी की जानकारी देने वाले को ५१ हजार रुपये बक्षीस देने की घोषणा की

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।गणेशपुरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरों ने रिवाल्वर से धमकाते हुए एक लाख रुपये की रकम लूटने की घटनाा पूर्व २२ अक्टूबर को भिवंडी वाडा महामाार्ग पर वारेट गांव के पास घटित हुुई थी।उक्त प्रकरण में गणेशपुरी पुलिस स्टेशन ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।जबकि उक्त लूट घटना प्रकार रास्ते से सटे ओमसाई हॉटल में लगे सीसीटीवी कॅमेरे कैद है.परंतु उक्त लूट कांड के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में आज तक गणेशपुरी पुलिस को सफलता नहीं मिली है । ज्ञात हो कि छह महीने पूर्व वाईन शॉप मालिक पर गोलीबार कर लूटने का मामला घटित हुुआ था। बार बार लूट की होने वाली घटना पर अंकुश लगाने के लिए ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डॉ.महेश पाटिल ने चोरी की घटना की जांंच करने के लिए आदेश दिए हैं। इसी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गणेशपुरी पुलिस द्वारा फरार एक आरोपी का स्केच छायाचित्र प्रसिद्ध कर उक्त आरोपी बाबत जानकारी देने वााले को ५१ हजार रुुपये बक्षीस देने की घोषणा ठाणे ग्रामीण पुुलिस अधीक्षक डॉ महेश पाटिल ने की है।उक्त घटना का ब्यौरा इस प्रकार है कि वारेट स्थित रहिवासी मोनिश उर्फ बंटी भाऊ जाधव का अंबाडी नाका स्थित पूजा ट्रेंडिंग नाम का होलसेल किराना दुकान है।उक्त दुकान के माल की विक्री का एक लाख रुपया बैग में रखकर मोटरसाइकिल द्वारा वारेट स्थित अपने घर जा रहे थे। उसी समय उनका पीछाा करते हुए चोरों ने वारेट स्थित गतिरोध पर रोक कर रिवाल्वर से धमकाते हुए पैसा भरा बैग छीनने का प्रयास किया । उस समय आरोपी व मोनिष के दरम्यान झटापट हुुई.आरोपियों से अपना प्राण बचाने के लिए मोनिष निकट के ओमसाई होटल में भाग कर पहुंचे और पैसों भरा बैग होटल मालिक संजय भोईर को दिया । होटल मालिक ने बैग टेबल के नीचे रखने का प्रयास किया परंतु उसी समय लुटेरे पीछा कर पहुंचे और रिवाल्वर से धमकाते हुए इनके पास से एक लाख रुपये का भरा बैग छीनकर फरार हो गए । यह सारा प्रकार होटल में लगे सिसिटीवी कॅॅमेरे में कैद हुआ है । उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक फरार आरोपी का स्केच छायाचित्र प्रसिद्ध कर उक्त आरोपी बाबत जानकारी देने वाले को ५१ हजार रुपए बक्षीस देने के लिए ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डॉ.महेश पाटिल ने घोषणा की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger