Ads (728x90)

अलवर (अमन जैन)

राजस्थान कांग्रेस ने अलवर संसदीय सीट पर होने जा रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉक्टर करण सिंह यादव को मैदान में उतारने का ऐलान किया है इस बाबत पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने भी पुष्टि कर दी है इससे पूर्व भंवर जितेन्द्र सिंह को ही प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन काँग्रेस ने भाजपा से जसवंत यादव को टिकट दिए जाने की संभावना को को भांपते हुए कांग्रेस ने डॉक्टर करण सिंह यादव को प्रत्याशी बनाने पर मुहर लगा दी है बता दें कि डॉक्टर करण सिंह यादव पूर्व में भी अलवर सीट से 14वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। साथ ही अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा से दो बार विधायक भी रह चुके हैं अलवर जिले में यादवों का बाहुल्य है। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की घोषणा ने भाजपा को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है अब भाजपा को यादवों का वोट बैंक भुनाने के लिए किसी और प्रत्याशी पर विचार करना पड़ सकता है गौरतलब है कि अलवर से भाजपा के लोकसभा सांसद महंत चांदनाथ के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। यहां उपचुनावों की घोषणा जल्द ही आगामी समय मैं की जा सकती है

Post a Comment

Blogger