Ads (728x90)

-अनुसूचित जाति की महिलाओ के उत्पीडन की घटना का मुकदमा गुरसहायगंज कोतवाली में पंजीकृत होने के बाबजूद भी पुलिस आरोपियों को खुलेआम घुमा रही है

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। भारत भले ही स्वतंत्र हो गया हो किन्तु शांमन्ती प्रथा का आज भी अन्त नहीं हुआ है बदलते दौर के बाबजूद भी गरीब, मजलूम, असहाय, पीडितो को सताया व धमकाया जा रहा है और उनका उत्पीडन भी किया जा रहा है जो दिन रात अधिकारियों की चैखट पर जाकर मनुहार करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाते है किन्तु उनकी आवाजो को सुनने के बाद अनसुना कर दिया जाता है जिसके फलस्वरूप दबंगों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है उक्त जुमलो से मेल खाती एक घटना जनपद के विकास खण्ड जलालाबाद में देखने को मिली जहां ब्राहम्मण जाति के दबंगो द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ शौचालय के नाम पर उनका उत्पीडन कर उन्हें वेतहासा मारपीट कर घायल तक कर दिया गया जो न्याय पाने के लिए भटक रहीं है पर कोई मददगार साबित नहीं हो रहा है जिससे उनके मन में कुण्ठा के साथ आक्रोष बना हुआ है।

जनपद के विकास खण्ड जलालाबाद में घटित हुई घटना का मुकदमा श्रीमती तारा देवी पत्नी महेन्द्र सिंह दोहरे निवासी टिकुरियन जलालाबाद थाना गुरसहायगंज ने थाना गुरसहायगंज में विवेक पाठक, सचिन पाठक, पुनीत पाठक, आलोक पाठक के विरूद्व दी गयी तहरीर में बताया कि मेरी बहू जूली व प्रीती एक अदत शौचालय के लिए विवेक पाठक की माता जी जो मौजूदा ग्राम प्रधान है उनके पास गयी थी और उन्होने शौचालय निर्माण करवाये जाने की पेशकस की उसी दौरान शौचालय की बात आते ही भ्रष्टाचार का मुंह खुल गया जिसे पूरा कर पाने में असमर्थता जताते ही उक्त लोगों ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित किए जाने के साथ भददी-भददी गालियां देनी शुरू कर दी मना करने पर उक्त लोगों ने लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया जिसकी चीख पुकार सुनकर अजीत पाठक भी आ गए जो मारी जा रहीं महिलाओं को बचाने के लिए कूद पडे तो उक्त दबंगो ने उन्हें भी मारपीटकर घायल कर दिया जिससे पीडित हुई महिलाओ ने थाना गुरसहायगंज में तहरीर देकर उक्त लोगों के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कराया। अफसोस है कि थाना गुरसहायगंज पुलिस ने उक्त लोगों के विरूद्व हरजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत तो कर लिया किन्तु आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे है जो धमका कर उत्पीडन करते हुए समझौता करने का दबाब बना रहे है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger